Pages

Tuesday, June 26, 2012

" बेफिक्र "


बेफिक्र है हवा भी....न दीवारों की रही कोई हसरत, 
बारबा सर टकराकर जान आफत में डाली थी..
एक ख्वाब आखिरी सा बस टूटकर निकला है  ..
शुरू से परतों में रही .. बेवजह उम्र अब तक ये खाली थी !!!

कुछ कांच की तरह थे फर्श में बिखरे साफ़ टुकड़े  ...
पानी में पड़े थे कुछ उम्मीदों के बड़े तेज़ छीटे 
राख ढेर थी पड़ी घर में...कुछ  सुलगी सी थी ...
घर के बाहर ये जागी रात दूर तक झुकी सी थी  ...
नही आया कोई लौटकर इस झरोखे से अन्दर ..
सोचा एक और लाश दरवाजे से आने वाली थी....
शुरू से परतों में रही, बेवजह उम्र अब तक ये खाली थी !!!

बातें थी कहाँ .. अक्सर तो ये ज़मी पर सो जाती थी ...
चलती लहरें बिना दस्तक मौन लौट जाती थी ..
पुराना एक किस्सा कहने का सबब लेकर..
चलता था तो.... रुकने की आदत सी हो जाती थी ..,
फिर हादसा,,,,,अब तो मुमकिन किस्मत बदलने वाली थी...
शुरू से परतों में रही , बेवजह उम्र अब तक ये खाली थी !!!


सुबह थी अर्श पर...चादरें कतारों में अब भी मैली सी थी ...
एक मेरी यादों से टूटकर जा गिरी थी उस पार...
नजर आता था  हिस्सों में हालात का बिखर जाना...
एक पुरानी काली स्याही इस कदर चारों ओर फैली सी थी ..
मर्ज़ था गहरा,  कुछ दिनों में सेहत बदलने वाली थी....
शुरू से परतों में रही , बेवजह उम्र अब तक ये खाली थी..
शुरू से परतों में रही , बेवजह उम्र अब तक ये खाली थी !!!

Monday, June 18, 2012

"मर्जी"



हैं परिंदे ही तो ये लम्हे ...
रहना कहाँ है ऐ ज़ज्बात ...
उड़ जाना अपनी मर्जी से...
रहने  दो अब आसमानों वाली बात !!!


बस एक तेज हवा....बिन डोर वो उड़ गयी..
सवालों में उलझी जिंदगी एक पतंग बन गयी...
बहकना  कहाँ है अब तुझे ऐ रात
बीत जाना अपनी मर्जी से...
रहने भी दो अब आसमानों वाली बात !!!



कुतरे कागजों के ढेर से..
उठता धुंआ ना जाने किधर जायेगा..
किसी के घुंघराले बालों से निकलकर
तिनका शायद कही और लिपट जायेगा..
बसना कहाँ है अब तुम्हे ऐ ख़यालात
सीख जाना अपनी मर्जी से...
रहने भी दो अब आसमानों वाली बात !!!


घर में पड़े उन  रिश्तों का क्या होगा...
एक पुलिंदा फिर अब टूट जायेगा...
कुछ नमकीन से साँसों में होगे..
कुछ धूमिल आँखों के आगे होगे..
आजमाना कहाँ है अब तुम्हे ऐ वाकयात
भीग जाना अपनी मर्जी से...
रहने भी दो अब आसमानों वाली बात !!!

Monday, June 4, 2012

"अनसुना"



थाली बचपन से ही इतनी छोटी है ....कुछ इसमें समाता क्यूँ  नही...


थोड़ा आगे ही तो निकला है मुझसे , वक़्त लौटकर आता क्यूँ नही..

मै चुप रहूँ , कुछ कहूँ, सुनना जैसे.... कहीं अपनी बात क्यूँ नही?

कदमो से घर के अन्दर, फासला अब भी उतना ही है..

दूरियों के पुल पर हमदर्दी का कोई दरवाजा बना दो...

चलता है, बसर है, रुकना जैसे.... कहीं कोई ठौर क्यूँ नही ?

ये तो मिट्टी के खिलौने, ज़रा बारिश आने का इंतज़ार हो..

चल ओ ग़मगीन आसमां..ऊपर ही ऊपर कहीं तो तकरार कर लो ..

तपिश है,लहर है, बहना जैसे....कही कोई हमसाया क्यूँ नही?

रख ताक पर ...रिश्तों का कोई मेल, नही "मोल" ...ऐसा ही है..

बेवज़ह इस किनारे ....उस किनारे ...किनारा  अब तक ऐसा ही है..

जीतना है,हराना है, समझना जैसे...कही कोई आवाज़ क्यूँ नही ?????